हरियाणा और महाराष्ट्र में भी सेंध लगाने की तैयारी में अखिलेश
लखनऊ। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने के बाद समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में है। हालांकि हरियाणा में सपा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार करने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और तीन विधायकों को प्रभारी बनाया है।
महाराष्ट्र एनसीपी अजित पवार गुट के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सपा ने शामिल करके पार्टी ने अपनी तैयारियों को और आगे बढ़ाया। सपा में शामिल अधिकांश पदाधिकारी व कार्यकर्ता धुले क्षेत्र के रहने वाले हैं। सपा इस सीट से प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है।
एनसीपी अजीत गुट छोड़कर प्रदेश सचिव नरेंद्र भाई चौहान सहित राज्य महामंत्री इरशाद भाई जागीरदार, धुले के पार्षद, जिला संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समाजवाजी पार्टी में शामिल हुए हैं। महाराष्ट्र में सपा ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस गठबंधन से 12 सीटें मांगी हैं। इसमें मुंबई की वर्सोवा, इससे सटे ठाणे की भिवंडी ईस्ट और भिवंडी वेस्ट, मानकोर शिवाजी नगर, भायखला के अलावा महाराष्ट्र की धुले, औरंगाबाद और मालेगांव शामिल हैं।