कुशीनगर में आर्केस्ट्रा की दो डांसरों को अगवाकर गैंगरेप, आठ आरोपी गिरफ्तार

कुशीनगर। आर्केस्ट्रा की दो डांसरों को अगवा कर गैंगरेप करने के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों को पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरकेस्ट्रा कलाकारों को अगवा करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस परोरहा नहर के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी दोनों बाइक से वहां पहुंचे। पुलिस को देख वे घबरा गए और बैरिकेडिंग तोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने रोका तो दोनों ने फायरिंग कर दीय़ जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और दोनों घायल होकर वहीं गिर गए। घायल आरोपियों पर 25 हजार रुपए का इनाम था। अब तक पुलिस इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र के गोबरही चौराहे पर रविवार आधी रात में दो फार्च्यून कार से पहुंचे आधा दर्जन मनबढ़ों ने फायरिंग कर दहशत फैलाकर ऑर्केस्ट्रा की डांसरों का अहपरण कर उनके साथ गैंगरेप किया। सूचना पर पुलिस ने तुरंत पूरे जिले में चेकिंग शुरू करा दी थी। सोमवार को सवेरे दोनों लग्जरी गाड़ियां पकड़ ली गईं। डांसरों भी मिल गईं हैं। साथ ही पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डांसरों के बयान के आधार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या के प्रयास और अपहरण आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले में फरार दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।