‘राहुल गांधी के पास हैं वोट चोरी के आरोपों के सबूत’, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का बड़ा दावा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास लोकसभा चुनाव के दौरान ‘वोट चोरी’ के आरोपों से जुड़े सबूत मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी 5 अगस्त को बंगलूरू में प्रदर्शन करेंगे और चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलकर इस मामले में दस्तावेज सौंपेंगे। सीएम सिद्धारमैया ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘राहुल गांधी के पास इस बात के सबूत हैं कि कर्नाटक में वोटों की चोरी कैसे की गई। वह इस मुद्दे को लेकर यहां विरोध प्रदर्शन करेंगे और चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे।’
राहुल गांधी ने 23 जुलाई को आरोप लगाया था कि देश में चुनावों की चोरी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट का गहराई से अध्ययन किया है और वोट चोरी की पूरी प्रक्रिया का पता लगा लिया है। उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक में हमने एक सीट को चुना और उसकी वोटर लिस्ट को डिजिटल फॉर्मेट में कन्वर्ट किया। इस प्रक्रिया में छह महीने लगे। इसके बाद हमें समझ में आ गया कि वोट चोरी कैसे होती है, कौन करता है और नए वोटर्स कहां से लाए जाते हैं।’ राहुल गांधी का कहना है कि ‘हमें इसका कागजी सबूत मिल गया है। हम इसे जनता और चुनाव आयोग के सामने रखेंगे।’
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मुताबिक, कांग्रेस नेता 5 अगस्त को बंगलूरू में एक प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन का तरीका और स्थान अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा होगी। वहीं उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, जो कि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि प्रदर्शन रैली, मार्च या धरने के रूप में होगा- यह निर्णय तकनीकी कारणों और अदालत के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को लिया जाएगा।
सिद्धारमैया और राहुल गांधी दोनों का कहना है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार का कारण सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि अवैध चुनावी हेरफेर भी था। उनका आरोप है कि कई सीटों पर अचानक नए वोटर्स जोड़े गए। वर्षों से वोट डालने वाले पुराने वोटर्स के नाम बिना कारण हटा दिए गए। चुनाव आयोग का दुरुपयोग करके ये हेराफेरी की गई।
गौरतलब है कि बिहार में भी हाल ही में मतदाता सूची में गड़बड़ियों का मामला उठा है। इसी के बीच राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक सीट का उदाहरण देते हुए पूरे देश में चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।
#desh