रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निधन की खबर फैलाने वाले यूट्यूबर पर FIR दर्ज
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आने वाले शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पुलिस ने 1 यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यूट्यूबर पर आरोप है कि उसने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर फैलाई है. इस खबर के बाद समर्थकों में रोष और गुस्सा देखने को मिला था. जिसको लेकर पुलिस को एक लिखित शिकायत मिली थी. इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूट्यूब पर शिकायत दर्ज कर ली है.
गाजियाबाद के शालीमार थाना क्षेत्र के निवासी राजेश सिंह ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी कि ‘सबसे तेज खबर न्यूज लाइव टीवी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर चलाई है. इस खबर के बाद से राजनाथ सिंह के समर्थकों में गुस्सा देखने को मिला है. वहीं लोगों ने इसका विरोध भी जताया है. इस शिकायत में याचक ने आरोपी को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. हालांकि पुलिस ने अब इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए यूट्यूब चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. अब इस मामले की जांच की जाएगी.
झूठी अफवाहें फैलाने को लेकर सजग हुई पुलिस
बता दें कि अब साइबर पुलिस भी अफवाहें फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखती है. साथ ही शिकायत मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाती है. यूट्यूब भी अफवाहों को लेकर सख्त गाइडलाइन्स अपनाता है. इसके बाद भी अफवाहों के सिलसिले पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. लेकिन पुलिस लगातार लोगों को अफवाहों से बचने के लिए जागरुकता की पहल भी करती रहती है. वहीं फेक न्यूज का दायरा भी काफी छोटा हुआ है.