Jammu Kashmir : कुलगाम में लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियार और गोला-बारूद के साथ चार आतंकी मददगार गिरफ्तार

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने रविवार को लश्कर-ए-ताइबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर चार आतंकी मददगारों को हथियार और गोला बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 20 कारतूस, चार ग्रेनेड, इंसास राइफल के 24 कारतूस के साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आतंकी मददगारों की पहचान जहूर अहमद पंडित पुत्र अब्दुल गनी पंडित, बशीर हुसैन पंडित पुत्र फारूक अहमद पंडित, इम्तियाज गुल पुत्र गुल मोहम्मद भट और गुलजार अहमद खार पुत्र गुलाम मोहम्मद खान सभी निवासी वानपोरा के रूप में की गई है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस थाना कइमोह (कुलगाम) में दर्ज एफआईआर संख्या 14/2024 यू/एस 13, 18, 39 यूए (पी) अधिनियम के तहत पुलिस, सेना की 1आरआर और सीआरपीएफ 18 बटालियन के जवानों ने संयुक्त अभियान में की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में लश्कर से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारियां और बरामदगी हो सकती है।