Pahlgam Attack: पहलगाम हमले के 2 घंटे बाद कश्मीर की मस्जिदों में ऐतिहासिक ऐलान, गूंज उठा पाकिस्तान

पहलगाम में आतंकी हमले से जम्मू कश्मीर के लोग भी आहत हैं. इतना ही नहीं, कश्मीर की मस्जिदों से ऐलान किया गया. इस घटना की मजम्मत की गई. सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की गई. यह कश्मीर में बदली फिजां का एक और नमूना है. क्योंकि अब वहां आतंकियों के समर्थक नहीं दिखते. पहलगाम हमले के बाद वहां के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इसकी गूंज पाकिस्तान तक जरूर पहुंचेगी.
हमले के दो घंटे बाद कश्मीर की मस्जिदों से एक ऐतिहासिक ऐलान हुआ. कहा गया, पहलगाम हमला इस्लाम और मानवता के खिलाफ है. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और यह हमला कश्मीर की शांति और एकता को नष्ट करने की साजिश है. कश्मीर हमारा साझा घर है और हम इसे आतंकियों के हवाले नहीं होने देंगे. कश्मीर के धर्मगुरुओं ने टूरिस्टों के प्रतिएकजुटता दिखाई और सरकार से आतंकियों के सफाये की मांग की. उन्होंने कहा, ऐसे कायराना हमले करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
लोगों ने मोमबत्ती जलाई, कैंडल मार्च निकाला
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में स्थानीय लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया. वहीं श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया. कश्मीर के लाल चौक पर जहां चहल पहल दिखती थी, वहां खाली नजर आया.