आप ने जारी की तीसरी लिस्ट, भीम सिंह राठी को भी टिकट
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने रादौर सीट से भीम सिंह राठी को लड़ाने का फैसला किया है। राठी मंगलवार को ही कांग्रेस को छोड़कर AAP (आम आदमी पार्टी) में शामिल हुए थे। भाजपा नेता रहे सतीश यादव को भी पार्टी ने रेवाड़ी से टिकट दिया है।
इंडी गठबंधन से अलग होकर आप ने हरियाणा विधानसभा को लेकर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं इस घटना क्रम के बाद से AAP का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। शायद पंजाब में मिली जीत को देखकर नेताओं का रुझान आप की ओर बढ़ रहा है। आप ने सोमवार को 20 फिर मंगलवार को सुबह और फिर देर रात 11 उम्मीदवारो की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने अब तक 40 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा था कि पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पार्टी ने फरीदाबाद से प्रवेश मेहता, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर को टिकट दिया है। प्रोफेसर छत्रपाल सिंह ने सोमवार को ही बीजेपी से इस्तीफा दिया और AAP का दामन थाम लिया। देवीलाल चौधरी को चुनाव हराने वाले छत्रपाल को भी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी छोड़कर आए कृष्ण बजाज को थानेसर से टिकट दिया गया है। वहीं कांग्रेस से आए जवाहर लाल को बावल विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है.