किशोरी वाटिका स्कूल और पार्क की जांच पूरी, डीएम को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

कानपुर में एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता वाली कमेटी ने मंगलवार को अखिलेश दुबे के कब्जे के आरोप वाली संपत्तियों की जांच पूरी कर ली है। कागजों की पड़ताल कर साकेतनगर स्थित किशोरी वाटिका, बृजकिशोरी दुबे स्कूल और तेजाब मिल कालोनी स्थित पार्क की हकीकत पता लगाई गई है। एडीएम सिटी की टीम ने देर शाम तक केडीए में बैठकर सभी दस्तावेजों की पड़ताल कर जमीन का वास्तविक स्वरूप, कब, किस व्यक्ति को आवंटित की गई, बिल्डिंग का नक्शा पास है या नहीं समेत अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर ली है।
टीम बुधवार को रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा। अधिवक्ता आशीष शुक्ला ने एक मार्च को जूही कला साकेतनगर स्थित पार्क की जमीन पर कब्जा कर किशोरी वाटिका एवं किशोरी उपवन गेस्ट हाउस और बृज किशोरी दुबे पब्लिक स्कूल के अवैध निर्माण की शिकायत की थी। वहीं तेजाब मिल कालोनी स्थित पार्क में भी अवैध कब्जे की शिकायत डीएम से की थी। डीएम ने जांच के लिए एडीएम सिटी की अध्यक्षता में केडीए सचिव और एसीपी कोतवाली की कमेटी गठित की थी।
टीम ने शिकायत की गई जमीनों के अभिलेख खंगाले। इसके बाद जमीनों की हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को टीम मौके पर निरीक्षण करने पहुंची थी। टीम ने वर्तमान में जमीनों पर हो रहे कामों को देखा था। टीम ने केडीए के अभिलेखों की पड़ताल कर ली है। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया शिकायतों के आधार पर जमीन के कागजों की टीम ने जांच की। रिपोर्ट तैयार हो गई है। बुधवार को अभिलेखों की फाइनल रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
#kanpur