अवैध उगाही के आरोप में SSP की बड़ी कार्रवाई, परतापुर थाने के 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

मेरठ में अवैध उगाही की शिकायत पर पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है। SSP डॉ. विपिन ताडा ने परतापुर थाने में लंबे समय से तैनात महिला आरक्षी समेत 11 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
यह कार्रवाई तब हुई जब अज्ञात शिकायतकर्ता ने प्रमाणों के साथ पुलिसकर्मियों पर लोगों को डराकर अवैध वसूली करने की शिकायत भेजी थी। SSP ने मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी थी। जांच में प्रथमदृष्टया आरोप सही पाए गए।
लाइन हाजिर किए गए सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से परतापुर थाने में तैनात थे और भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। SSP का कहना है कि पुलिसकर्मियों का ऐसा आचरण विभाग की छवि धूमिल करता है, जिस पर किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कई पुलिस कर्मियों पर जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ अभद्रता करने का आरोप भी लगा था। पूर्व में हुई कई घटनाओं में पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई थी।
एसएससी के द्वारा बुधवार को सभी पुलिसकर्मियों को लाइन में आमद कराने के आदेश दिए है। परतापुर थाने से अजय भारद्वाज, मोहित कुमार, अंकित कुमार, सुखराज सिंह, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, सतीश अत्री, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार और पूजा को लाइन हाजिर किया गया।
#meerut