बदमाशों ने कार सवारों का पीछा किया, फिर करने लगे ताबड़तोड़ फायरिंग… गोली लगने से युवक की मौत
फरीदाबाद में कुछ बदमाशों ने एक कार का पीछा किया और ताबड़तोड़ फायरिंग की. इससे एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस की आठ टीमें जांच में लगी हैं.पुलिस का कहना है कि हमलावर किसी और को मारना चाहते थे, लेकिन गोली किसी और को लग गई. फिलहाल जांच की जा रही है.
फरीदाबाद में मैगी खाने के लिए निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक अपने मकान मालिक के परिवार के साथ कार में सवार होकर गया था, लेकिन रास्ते में कुछ कार सवार हमलावरों ने फरीदाबाद से पलवल तक 25 किलोमीटर तक पीछा किया और ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के पिता के पिता के बयान के आधार पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
युवक आर्यन मिश्रा अपने मकान मालिक के परिवार के साथ सवार होकर गया था. मृतक आर्यन के पिता सियानंद मिश्रा ने शिकायत में कहा है कि मेरा बेटा आर्यन मकान मालिक के बेटे हर्षित के पास गया था. उन्हें नहीं पता कि किस वक्त वह हर्षित व अन्य लोगों के साथ चला गया. हर्षित के पिता ने मुझे आकर जगाया और पलवल चलने के लिए कहा कि कुछ इमरजेंसी है. इसके बाद पता चला कि बेटे को गोली लगी है. बाद में बेटे की मौत हो गई.