ब्रिटेन का नागरिक बताकर युवती से की थी दोस्ती फिर करने लगा था ब्लैकमेल

गोला थाना क्षेत्र की युवती ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी। बताया जा रहा है कि दो माह पहले सोशल मीडिया के जरिये एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। युवक ने खुद को ब्रिटेन का नागरिक बताया था। कुछ दिनों की बातचीत में ही युवती उस पर भरोसा करने लगी थी। बाद में वह उसे ब्लैकमेल कर रुपये की मांग करने लगा।
सूत्रों ने बताया कि युवक उससे कई नंबरों से बात करता था। अक्सर इनकी बात व्हाट्सएप कॉल के जरिये होती थी। पहले चैटिंग और ऑडियो कॉल के बाद वह वीडियो कॉल पर बातचीत करने लगे। युवती के मोबाइल फोन में इसकी कॉल डिटेल मिली है।
वहीं, उसके फोन में एक युवक का आईडी कार्ड भी मिला है, जिसमें उसे ब्रिटेन का नागरिक बताया गया था। हालांकि, यह कार्ड पूरी तरह फर्जी है। वहीं, कुछ अन्य लोगों के फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस इनकी जांच कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि युवती के पास कई नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आती थी। जिस युवक से उसकी बातचीत शुरू हुई थी उसने उसकी वीडियो दूसरे युवकों को भेज दी थी। इसी वजह से वह कॉल कर उसे ब्लैकमेल करने लगे। युवती ने अलग-अलग अकाउंट नंबर पर रुपये का भुगतान किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अंजुल चतुर्वेदी ने कहा कि केस दर्ज कर हर पहलू पर मामले की जांच की जा रही है।
#Gorakhpur