सपा सरकार में ही होगा विश्वकर्मा समाज का विकास : रामआसरे

मनौरी में रविवार को आयोजित विश्वकर्मा सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि सपा की सरकार बनने पर ही विश्वकर्मा समाज का विकास होगा।
रामआसरे ने कहा कि जब विश्वकर्मा समाज की कोई पहचान नहीं थी तब सपा सरकार में उन्हें एमएलसी बनाया गया। इसके बाद अखिलेश यादव ने मंत्री बनाया और विश्वकर्मा समाज को राजनीति में आने का मौका मिला।
कहा कि भाजपा सरकार में विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा हो रही है। भाजपा सरकार में समाज का रोजगार चौपट हो गया है। वर्कशॉप और कुटीर उद्योग बंद हो गए हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि विश्वकर्मा समाज के नौजवान अधिकारी कब बनेंगे। सम्मेलन में श्रीचंद विश्वकर्मा, शिवशंकर वर्मा, कृष्णा प्रसाद, अनिल आदि मौजूद रहे।
#prayagraj