अपराधी को भी जाति से जोड़कर देख रहे हैं सपाई, अखिलेश के ‘कास्ट’ कार्ड पर योगी का पलटवार

सुलतानपुर में हुई लूट के मामले में आज गुरूवार को पुलिस द्वारा हुई मुठभेड़ में आरोपी मंगेश यादव की मौत के बाद सिहासी महोल गरमाता नजर आ रहा है। जिसपर आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर एक्स पर पोस्ट कर बड़ा हमला बोलाते हुए सुलतानपुर लूट के आरोपी के एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाते हुए कहा ‘लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था। इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गयी और वहीं अन्य की‘जात’ देखकर उसकी ली जान।
ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि जिस अपराधी पर एक लाख का ईनाम था, यानी ऐसे ‘दुर्दांत’ अपराधी में अखिलेश यादव जाति क्यों खोज रहे हैं?
जिसके पलट वार में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘कुछ लोगों को हर काम में बस जाति ही दिखती है। हमें अपनी सरकार के फैसलों पर गर्व है।