कानपुर देहात के रूरा में वाटर कूलर में उतरा करंट, युवक की मौत

कानपुर देहात के रूरा कस्बा निवासी एक युवक की बुधवार को वाटर कूलर में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई । घटना के बाद परिजनो द्वारा यूवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद यूवक को मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद यूवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
रूरा निवासी पैंतालीस वर्षीय गिरीश कुमार प्लंबर का काम करता था। बुधवार सुबह वह गौशाला के पास लगे सार्वजनिक फ्रीजर में पानी लेने गया था। जिसमें उतरे करंट की चपेट में आने से परिजनो द्वारा उसको जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया उनकी मौत की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया। अस्पताल से भेजे गए मेमो पर रूरा थाने से एसआई राकेश सिंह ने शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। पति की मौत से पत्नी रजनी संग मां आशा व भाई र्धेंद्र राहुल व सतीश तथा पुत्रों दीप व दिब्यांश का बुरा हाल हुआ।