उत्तर प्रदेश लखनऊ लघु उद्योग भारती की प्रदेश उपाध्यक्ष बनी रीता मित्तल
लघु उद्योग भारती, उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी एवं उद्यमी सम्मेलन का आयोजन हुआ ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री घनश्याम ओझा अखिल भारतीय अध्यक्ष, और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राकेश गर्ग, अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री एवं चेयरमैन यूपीएसआईसी मुख्य वक्ता अखिल भारतीय संघटन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र उपस्थित रहे।दूसरे सत्र उद्यमी सम्मेलन में मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता जी रहे । उन्होंने कहा की में पहले उद्यमी हूँ अतः में आप उद्दामियों की समस्याओं का शासन से निवारण करवायेंगे ।कार्यक्रम में नई प्रदेश कार्यकारिणी (2025-27) की घोषणा की गई, जिसमें मुझे रीता मित्तल को प्रदेश उपाध्यक्ष लघु उद्योग भारती की घोषणा की गई ।मैं विगत ४ वर्ष से प्रांतीय अध्यक्ष अवध प्रांत के रूप में कार्य कर रही थी ।मुझे संगठन द्वारा अब प्रदेश उपाध्यक्ष बनाकर पूरे प्रदेश में कार्य करने का दायित्व प्रदान किया गया हे । अखिल भारतीय संघटन द्वारा मुझे दी गई जिम्मेदारी मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाऊँगी ।मेरी तरफ़ से लघु उद्योग भारती के सभी पदाधिकारियों को 2025 -27 की बधाई एवं शुभकामनाएँ ।