लखनऊ का राजा तो चौक का गणपति पूर्व राज्यपाल राम नाईक जी ने दी थी उपाधि

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट – अजय कुमार सोनी
लखनऊ का राजा तो चौक का गणपति
पूर्व राज्यपाल राम नाईक जी ने दी थी उपाधि
लखनऊ चौक श्री कल्लीजी राम मंदिर में हो रहे गणेश उत्सव के कार्यक्रम के ट्रस्टी विक्रम जेतली से नहीं मिली अब तक कार्यक्रम की अनुमति आखिर क्यों ?
जहां 40 वर्षों से चौक में श्री कल्ली जी राम मंदिर में होता था कार्यक्रम कार्यक्रम नहीं होने से मराठी समाज मे आक्रोश व्याप्त ट्रस्टी कार्यक्रमों को बन्द करने की मंशा में
मराठी समाज के अध्यक्ष उमेश पाटिल की नेतृत्व में बैठक में आगामी 27 अगस्त 2025 आने वाले उत्सव श्री गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम को लेकर कार्यालय पर एक बैठक श्री गणेश उत्सव ,चौक (मराठी समाज) उत्सव करेगा आयोजित
कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिला तो वही कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर सभी सदस्यो में आक्रोश देखने को मिला
लगभग 40 वर्षों से चौक में मराठी समाज के द्वारा व 25 वर्ष से श्री कल्ली जी राम मंदिर में हो रहे गणेश उत्सव के कार्यक्रम हेतु प्रांगण में परमीशन नहीं मिली
ट्रस्टी विक्रम जेतली का कुछ भू माफियाओं से मिलकर मन्दिर के पुनर्निर्माण के नाम पर मार्केट बनाने की मंशा के कारण परमीशन न देना ज़ाहिर हो चुका है
हम मराठी समाज के लोगों का उत्तर प्रदेश में राष्ट्र ,धर्म व संस्कृति के लिये प्यार अब कुछ लोगों की आँखों में गड़ने लगा है और अब मराठी समाज को धीरे-धीरे बन्द करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती उत्तर प्रदेश की सबसे बड़े राष्ट्रीय उत्सव के बाद अब श्री गणेश चतुर्थी के उत्सव को भी न होने देने की मंशा से कुछ लोग षड्यंत्र करते रहते हैं
पिछले वर्ष अचानक परमीशन न देने पर राम मनोहर लोहिया पार्क में कार्यक्रम किया गया था पर इस बार ठेका न उठने के कारण अब तक परमीशन नहीं हो पायी और LDA में प्रार्थना पत्र दिया गया है परन्तु 25 वर्ष जहॉ चौक के श्री कल्लीजी राम मंदिर में कार्यक्रम होता था न होने से मराठी समाज मे आक्रोश व्याप्त है