जियो हॉटस्टार का कंटेट चोरी कर आईपीटीवी वर्ल्ड पर प्रसारित किया

साहिबाबाद। आईपीटीवी वर्ल्ड पर जियो हॉटस्टार के कंटेंट चोरी कर प्रसारित करने का आरोप लगा हैं। कंपनी के पदाधिकारी ने टीला मोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। कुछ कंटेंट पाकिस्तान के प्रतिबंधित चैनलों का भी लेने का आरोप है।
जियो हॉटस्टार का कंटेंट (सामग्री) चोरी कर ऐप व वेबसाइट बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। मोहित बजाज ने बताया कि जियोस्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित जियो हॉटस्टार के मोहित बजाज को अधिकृत प्रतिनिधि बनाया हुआ है। हेमंत टंडन ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि जियो हॉटस्टार का कंटेंट आईपीटीवी वर्ल्ड की ओर से प्रसारित किया जा रहा है। इसके लिए कोई अनुमति भी नहीं ली गई। सूचना मिलने के बाद उन्होंने जानकारी और 200 रुपये देकर आईपीटीवी को सब्सक्राइब किया तो पता चला कि यह कंपनी गैरकानूनी तरीके से उनके ऐप के कंटेंट को दिखा रही है। ऐसे में यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है। आईपीटीवी वर्ल्ड के संचालक कई वेबसाइट और ऐप के जरिये गैरकानूनी कार्य कर रहे हैं। इसके लिए लिथुआनिया की कंपनी के सर्वर का इस्तेमाल किया जा रहा है। आईपी एड्रेस छिपाने के लिए अमेरिकी कंपनी से प्रॉक्सी की सेवा लेकर अलग-अलग प्लेटफार्म चलाए जा रहे हैं। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। साक्ष्य के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।