रिटायर हो रहे हैं CP संजय अरोड़ा: कौन बनेगा दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर?, ये तीन नाम रेस में सबसे आगे

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। अभी तक यह प्रयास लगाए जा रहे थे कि गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक्सटेंशन दे सकता है। लेकिन पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के फेयरवेल की तैयारी करने का आदेश पुलिस मुख्यालय से निकाला गया है। इस आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर के एक्सटेंशन के सभी संभावित कयासों पर विराम लग गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद के लिए जिन संभावित आईपीएस अधिकारियों का नाम चर्चा में है, उनमें एसबीके सिंह, प्रवीर रंजन, और सतीश गोलचा का नाम सबसे ऊपर है। दिल्ली के किंग्सवे कैंप न्यू पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा का फेयरवेल होगा। 31 जुलाई से पहले नए पुलिस कमिश्नर के नाम का आदेश आ सकता है।
#delhi #sanjayarora