उत्तर प्रदेशकानपुर नगर
कृष्णा नगर चौराहे पर ई-ऑटो चालकों की हड़ताल, बोले- जबरन चालान कर किया जा रहा है परेशान

कानपुर में रविवार को कृष्णा नगर चौराहे पर ई-ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी। इस दौरान करीब 30-40 चालकों ने अपने ई-ऑटो रोड किनारे खड़े कर दिए और नाराजगी जाहिर की। चालकों का कहना है कि उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है और लगातार चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे इस संबंध में यूनियन बनाकर हाई कोर्ट जाएंगे। रामादेवी यूनियन के अध्यक्ष रवि निरंजन ने कहा कि उनकी पूरी कमेटी ई-ऑटो चालकों के साथ खड़ी है।