Pahalgam Attack: हमले में कानपुर के शुभम की हत्या, पहले नाम पूछा फिर सिर में आतंकी ने मारी गोली

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में श्यामनगर के ड्रीमलैंड अपार्टमेंट निवासी शुभम द्विवेदी की मौत हो गई। दो महीने पहले 12 फरवरी को उनकी शादी हुई थी। वह अपने परिवार के साथ घूमने गए थे। जिस समय आतंकियों ने उन्हें गोली मारी उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले उनसे उनका नाम पूछा फिर गोली मार दी।
बेटे के साथ घूमने गए पिता और अन्य परिजन अनंतनाग में ही रुके गए थे। शुभम पत्नी के साथ पहलगाम चले गए थे। इस ह्दय विदारक घटना की सूचना अनंतनाग में रुके उनके पिता को शाम साढ़े छह बजे मिल पाई। इसके बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। यह सभी लोग घूमकर 23 अप्रैल को वापसी करने वाले थे।
मूलरूप से चंदनपुर चक्की, हाथीपुर महाराजपुर क्षेत्र के रहने वाले डॉ. संजय द्विवेदी के बेटे शुभम द्विवेदी अपने परिजनों के साथ 18 अप्रैल को जम्मू कश्मीर घूमने गए थे। शुभम के चाचा ज्योतिषाचार्य मनोज द्विवेदी ने बताया कि शुभम एक सीमेंट कंपनी में सेल्स प्रोमोटर के रूप में कार्यरत थे। बताया कि मंगलवार को उनके भाई डॉ. संजय द्विवेदी, मां सीमा द्विवेदी, बहन आरती और उनके दो बच्चे अनंतनाग में ही रुक गए। जबकि, शुभम और उनकी पत्नी ऐशान्यां पहलगाम में घुड़सवारी करने के लिए दोपहर लगभग एक बजे के करीब चले गए।
परिवार में दुख का माहौल
लगभग सवा दो बजे के दो से तीन आतंकवादी सेना की वर्दी में आए और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे। जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया। इसी बीच एक गोली शुभम के माथे पर लगी और वह मैदान पर गिर गए। जबकि, उनकी पत्नी बेहोश हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सेना ने उन्हें कश्मीर के अस्पताल में भर्ती करवाया। जब पिता को इस हमले की सूचना मिली तो वह बेटे और बहू को को खोजने को निकले। शाम को पुलिस के माध्यम से शुभम की पहचान हो पाई। इस घर से महानगर के लोग भी स्तब्ध है। चाचा और उनके परिवार में भी दुख का माहौल है। उनके घर पर लोगों का तांता लगा रहा।