बाबा सिद्दीकी पर तीन गोलियां चलाई गईं, दो गोलियां जान ले गईं, शिवकुमार ने मर्डर की जानकारी दी
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी शिवकुमार से मुंबई और यूपी पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि यह हत्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर हुई थी। शिवकुमार ने बताया कि उसने कुल तीन गोलियां चलाई थीं, जिनमें से दो गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। शिवकुमार ने स्वीकार किया कि उसने 10 लाख रुपये के बदले इस हत्याकांड को अंजाम दिया था, और उसे बिश्नोई गैंग द्वारा हर महीने कुछ पैसे देने का वादा भी किया गया था
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि हत्या के लिए हथियार, कारतूस, सिम और मोबाइल शुभम लोनकर और यासीन अख्तर ने शूटर्स को दिए थे। शिवकुमार ने अनमोल बिश्नोई के इशारे पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की योजना बनाई। वह शुभम लोनकर की मदद से अनमोल के संपर्क में आया। शिवकुमार और आरोपी धर्मराज कश्यप दोनों एक ही गांव के थे और पुणे में स्क्रैप का काम करते थे
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, शिवकुमार ने पुणे से झांसी होते हुए लखनऊ और फिर बहराइच जाने की योजना बनाई। पुलिस के मुताबिक, वह नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था, क्योंकि उसे डर था कि जल्द ही वह गिरफ्तार हो जाएगा