क्या महायुति के नेताओं की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री चुना गया? जाने

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। यह निर्णय महायुति के नेताओं की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया, जिसमें फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के तौर पर नियुक्त किया जाएगा
अब देवेंद्र फडणवीस अपने समर्थक विधायकों के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महायुति के नेता दोपहर 3:30 बजे राजभवन जाएंगे, जहां वे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों के मद्देनजर यह कयास लगाए जा रहे थे कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा, और अब देवेंद्र फडणवीस का नाम पक्का हो गया है। फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से निर्वाचित हुए हैं और इससे पहले भी वह मुख्यमंत्री रह चुके हैं। एकनाथ शिंदे सरकार में भी वह डिप्टी सीएम रह चुके थे। 2019 में फडणवीस को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था, लेकिन उन्हें दो दिन बाद ही इस्तीफा देना पड़ा था