कालिंदी साजिश मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख की तलाश -एटीएस

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश में अब शाहरुख नाम के एक हिस्ट्रीशीटर की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक दो महीने पहले घटना स्थल के करीब मुंडेरी गांव में रह रहा था घटना के दिन उसे गांव में देखा गया मगर उसके बाद से ही वह गायब है।
मामले की जांच कर रही एटीएस ने अब तक चार लोगों को लखनऊ से हिरासत में लिया है व उनसे पूछताछ जारी है। इसके साथ ही जांच एजेंसी एनआईए भी कानपुर के अलावा लखनऊ, कन्नौज समेत कई जिलों में संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है।
जांच में यह भी सामने आया है कि सिलेंडर का प्रयोग करके पेट्रोल और बारूद की मदद से पूरी ट्रेन में आग लगाने की साजिश की जा रही थी। घटना स्थाल से कुछ दूरी पर एक ढाबा है, जहां शक के आधार पर डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा मामले की जांच में ढाबे वाले से भी पूछताछ की जा रही है।