स्कूल में छह साल की मासूम का यौन उत्पीड़न, आरोपी मजदूर की तलाश जारी

नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल में छह साल की बच्ची से एक मजूदर द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया । जिसके बाद आरोपी फरार है। बच्ची के परिजनो द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-24 में बीते मंगलवार की सुबह एक प्राइवेट स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की घटना को एक मजदूर द्वारा स्कूल परिसर में ही अंजाम दिया गया है। पीड़ित बच्ची के परिजनो ने दावा किया है कि जब वह स्कूल परिसर में खेल रही थी तो मजदूर ने उसका यौन उत्पीड़न किया, बच्ची को गुड टच और बैड टच के बारे में नॉलेज था। इसलिए उसने शिक्षकों को इसके बारे में बताया और प्रिंसिपल को भी सूचित किया जिसके बाद मैनेजमेंट ने इस मामले को दबाने की कोशिश की। मैनेजमेंट ने स्कूल की बदनामी का हवाला देते हुए कार्रवाई न करने की बात कही। वहीं पुलिस प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपि को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।