बदायूं हत्याकांड की पूरी कहानी सामने आई, वारदात की वजह पर बेबस बाप ने कही ये बात

बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार रात करीब आठ बजे ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की वजह को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई। परिजन भी कुछ कहने को राजी नहीं हैं।
वारदात के बाद लखीमपुर से बदायूं पहुंचे बच्चों के पिता विनोद ने देर रात बताया कि उनके सबसे पहला फोन उनकी मां मुन्नी देवी का पहुंचा था। विनोद से मां बोली- बेटा जल्दी आ जाओ, जल्दी आ जाओ, दोनों लल्ला मार दए गए।
जब हत्या की वजह पूछी गई तो विनोद ने बताया कि साजिद पत्नी की डिलीवरी के लिए पांच हजार रुपये मांगने आया था। रुपये दिए या नहीं यह तो स्पष्ट नहीं है। जब पूछा गया कि क्या साजिद आपके परिवार के मामलों में हस्तक्षेप करता था। पति ने कहा- यह तो मैडम ही बताएंगी।
बदायूं की बाबा कॉलोनी में जिस जगह वारदात हुई वह मंडी समिति पुलिस चौकी से सिर्फ 500 मीटर दूर है। आरोपियों के दूसरे समुदाय के होने से गुस्सा भड़क उठा। जाम लगाकर हंगामा करते हुए दूसरे समुदाय के तीन खोखों में आग लगा दी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी साजिद को मौके से करीब दो किमी. दूर पुरानी चांदमारी के पास घेराबंदी कर मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उसके दो साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस हत्या की वजह पता कर रही है।
मुलाकात के लिए आया और ऊपर ले जाकर मार डाला
साजिद रात आठ बजे अपने दो साथियों के साथ आया तो संगीता उनके लिए चाय बनाने अंदर को चली गईं। तभी साजिद उनके दो बेटों आयुष और अहान को अपने साथ ऊपर ले गया। साथ ही, पीयूष से पानी लाने के लिए कहा। जब तक वह पानी लेकर ऊपर पहुंचा तब तक साजिद ने धारदार हथियार से आयुष और अहान की हत्या कर दी।