Sirohi Police: बीते 6 दिनों में दूसरा बड़ा फेरबदल, एसपी ने 6 इंस्पेक्टर एवं 13 सब इंस्पेक्टरों के किए ट्रांसफर
इससे पूर्व तत्कालीन एसपी वंदिता राणा द्वारा ज्वाइनिंग के अगले दिन गत 22 फरवरी को 13 इंस्पेक्टर एवं 11 सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किए गए थे। नए एसपी अनिल कुमार द्वारा कैलाशदान को पुलिस लाइन सिरोही से थानाधिकारी कोतवाली सिरोही, हंसाराम सिरवी को थानाधिकारी पुलिस थाना पालड़ीएम से थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर, राजीव भादू को पुलिस लाइन सिरोही से थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर, सुरेश चौधरी को पुलिस लाइन से थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत, उदयसिंह को पुलिस लाइन से थानाधिकारी पुलिस थाना कालंद्री, लक्ष्मणसिंह को पुलिस थाना कोतवाली सिरोही से अपराध सहायक एवं संचित निरीक्षक पुलिस लाइन सिरोही लगाया गया है।
इन थानाधिकारियों का यहां हुआ ट्रांसफर
इसी प्रकार उपनिरीक्षकों में गोपाललाल को पुलिस लाइन सिरोही से थानाधिकारी, पुलिस थाना बरलूट, श्रीमती सजना बेनीवाल को पुलिस लाइन सिरोही से थानाधिकारी, महिला पुलिस थाना सिरोही, हुकुमसिंह को पुलिस लाइन सिरोही से थानाधिकारी, पुलिस थाना, पालड़ी एम, कमलसिंह को थानाधिकारी अनादरा से थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज, हिंगलाजदान पुलिस लाइन सिरोही से थानाधिकारी, पुलिस थाना अनादरा, सहदेव को पुलिस लाइन सिरोही से पुलिस थाना, आबूरोड सदर, बगडूराम को पुलिस लाइन सिरोही से पुलिस थाना कोतवाली सिरोही, सुश्री माया पंडित को पुलिस लाइन सिरोही से पुलिस थाना आबूरोड शहर, अमराराम को पुलिस थाना साइबर सिरोही से प्रभारी डीएसटी सिरोही, सोमदेव को पुलिस चौकी जावाल से यातायात शाखा, आबूपर्वत, चुन्नीलाल को पुलिस लाइन सिरोही से पुलिस थाना कोतवाली सिरोही तथा प्रकाशचंद को पुलिसलाइन सिरोही से पुलिस थाना शिवगंज लगाया गया है।