राजस्थान
Rajasthan News: सेंट्रल जेल में फांसी पर झूला सजायाफ्ता कैदी, पंखे पर फंदा डालकर की आत्महत्या
बीकानेर के बीछवाल थाना में सेंट्रल जेल के एक सजायाफ्ता कैदी ने जेल के भीतर सेल में लगे से पंखे पर बेडशीट से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। अन्य कैदियों ने जब कैदी को फंदे पर लटका देखा तो जेल प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर जेल अधीक्षक, बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और कैदी के शव को फंदे से उतरवाकर उसके परिजनों सूचना को दी गई।
जानकारी के अनुसार पाली में जैतारण के रहने वाले सजायाफ्ता कैदी प्रदीप राव ने सेंट्रल जेल के अंदर देर रात आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। कैदी प्रदीप राव पर हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
I love the user-friendly layout of your site.