
पंजाब पुलिस में जल्द ही 2100 पदों पर जवानों की भर्ती की जाएगी। इनमें 1800 सिपाही और 300 सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसको लेकर पंजाब सरकार की ओर से खाका तैयार कर लिया गया है। सीएम ने कहा इन 2100 पदों के लिए हर साल लगभग 2.50 लाख उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करेंगे, इसके लिए सभी इच्छुक परीक्षार्थी परीक्षाएं पास करने के लिए अकादमिक तैयारी के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस की ओर ध्यान देंगे।
भगवंत मान ने कहा कि इससे उनकी असीमित ऊर्जा को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने और नशे की बीमारी से छुटकारा पाने में मदद मिल रही है। सीएम ने कहा पुलिस फोर्स को जांच, विज्ञान और प्रौद्यौगिकी के क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण के तहत सरकार ने प्रदेश भर में आठ विशेष महिला थाने बनाए हैं। राज्य के कई जिलों में सीनियर पुलिस कप्तान के तौर पर महिला अधिकारी तैनात हैं और 10 से अधिक जिलों में महिला डिप्टी कमिश्नर हैं।
पुलिस फोर्स के हर अधिकारी और कर्मी के परिवार की भलाई के लिए सरकार ने पंजाब पुलिस के जवानों के परिवारों की भलाई के उद्देश्य से एक और पहल करते हुए राज्य सरकार ने ‘गुलदस्ता’ नाम का समागम शुरू किया है। इस समागम में पुलिस के जवान और उनके परिवार ही शिरकत करते हैं। उन्होंने कहा कि इन परिवारों को बहुत ज्यादा मुश्किलें सहनी पड़ती हैं क्योंकि पुलिस कर्मचारियों का ज्यादातर समय ड्यूटी में गुजर जाता है। जिस कारण परिवार अक्सर अनदेखे रह जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समागम का उद्देश्य इन परिवारों को एकत्र करना है, जिससे वह सभी परेशानियों से मुक्त होकर एक साथ समय व्यतीत कर सकें। मुख्यमंत्री ने एएसआई हरदेव सिंह, सीनियर कॉन्स्टेबल गुरप्रीत सिंह और कॉन्स्टेबल शालू राणा के परिवारों को वित्तीय सहायता के चेक सौंपे। इन तीनों पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान हादसों में मौत हो गई थी।