< > Punjab: एसटीएफ ने बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह की 20 करोड़ की प्रॉपर्ट...
पंजाब

Punjab: एसटीएफ ने बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह की 20 करोड़ की प्रॉपर्टी कब्जे में ली, बैंक खाते किए फ्रीज

पंजाब पुलिस से बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह हुंदल पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।

विभाग के मुताबिक एडीजीपी एसटीएफ के आदेश पर मंगलवार को प्रॉपर्टी सीज करने यानी कब्जे में लेने के आदेश जारी किए गए। इसी के साथ आरोपी राजजीत और उसकी पत्नी के वे दो से तीन बैंक खाते भी फ्रीज किए गए हैं, जिनसे करोड़ों रुपये की ट्रांजेक्शन हुई हैं। 

एसटीएफ ने आरोपी राजजीत की कुल 20 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सीज करते हुए अपने कब्जे में ली है। इसमें मोहाली, न्यू चंडीगढ़ और पंजाब के अन्य जिलों में प्रॉपर्टी पर बोर्ड लगाने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई।

इस सीज की गई प्रॉपर्टी का ब्योरा रेवेन्यू विभाग को भी सौंप दिया गया है, ताकि आरोपी राजजीत सिंह या उसके परिवार के लोग इस 20 करोड़ की चल व अचल संपत्ति की खरीद-फरोख्त न कर सकें। एसटीएफ ने इस मामले में केंद्रीय वित्तीय मंत्रालय के समक्ष 20 फरवरी को अपनी फाइनल रिपोर्ट पेश कर दी थी। 

इसके बाद केंद्र और पंजाब सरकार से मंजूरी के बाद एसटीएफ ने 20 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज कर ली। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को आरोपी राजजीत सिंह के मोहाली स्थित मकान के अलावा अन्य जगहों की प्रॉपर्टी के बाहर बोर्ड लगाकर उसकी तस्वीरें खींचकर रिकॉर्ड में रख ली हैं। उधर, विजिलेंस की रिपोर्ट की मानें तो आरोपी राजजीत सिंह विदेश भाग चुका है। विजिलेंस का मानना है कि राजजीत इस समय कनाडा में है। पंजाब पुलिस की विजिलेंस ने एनआईए को यह इनपुट देकर मदद भी मांगी है।

आरोपी राजजीत सिंह की पत्नी की मोहाली स्थित प्रॉपर्टी जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये है, उसे भी एसटीएफ ने फ्रीज कर लिया है। ड्रग्स तस्करी के इस मामले में आरोपी राजजीत 20 अक्तूबर 2023 से फरार है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से आरोपी को अग्रिम जमानत नहीं मिली थी, तब से वह पुलिस की नजरों से बचने के लिए फरार है।

फरार राजजीत की इन प्रॉपर्टी को फ्रीज कर रिकॉर्ड रेवेन्यू को भेजा
बर्खास्त एआईजी की पंजाब में 9 प्रॉपर्टी को चिह्नित कर सीज किया गया है। इनमें न्यू चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर के गांव माजरी में वर्ष 2013 में 7 कनाल 40 मरले जमीन जोकि 40 लाख में खरीदी गई थी। इसी तरह 2013 में ही न्यू चंडीगढ़ के इको सिटी में 500 वर्ग गज का प्लॉट, साल 2013 में इको सिटी में खरीदा गया 500 वर्ग का प्लॉट, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है। वर्ष 2016 में मोहाली के सेक्टर-69 में खरीदा गया 500 वर्ग गज की डेढ़ करोड़ की कोठी, मोहाली के सेक्टर-82 में 733.33 वर्ग गज का प्लॉट जोकि 55 लाख रुपये 2017 में खरीदा गया था। इन प्रॉपर्टी को एसटीएफ ने अपने कब्जे में ले लिया है। अब इन प्रॉपर्टी की कानूनी तौर पर खरीद-फरोख्त नहीं हो सकती।

यह है मामला
वर्ष 2017 में राजजीत के साथी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह को ड्रग्स तस्करी और हथियारों से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के घर से तलाशी के दौरान एके-47, 4 किलो हेरोइन, 3 किलो स्मैक का नशा और अन्य देसी हथियार बरामद किए गए थे। राजजीत सिंह पर आरोपी बर्खास्त इंस्पेक्टर की मदद करने, ड्रग रिकवरी से छेड़छाड़, सबूत मिटाने को लेकर मार्च 2023 में केस दर्ज किया गया था। यहां तक कि आरोपी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह और एआईजी राजजीत सिंह वर्ष 2012 से 2017 तक गुरदासपुर, तरनतारन, मोगा और जालंधर में एक साथ तैनात रहे। आरोपी राजजीत अपने साथी इंस्पेक्टर को अपनी पोस्टिंग की जगह तैनात करवा लेता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
X Alleges Indian Govt Ordered Account Suspension | Farmers Protest | Khalistani कहने पर BJP MLA पर भड़के IPS अधिकारी | Mamata Banerjee | TMC दिल्ली के अधिकारियों को डरा रही है BJP #kejriwal Rahul Gandhi ने बोला BJP पर हमला, ‘डबल इंजन सरकार मतलब बेरोज़गारों पर डबल मार’