Bihar News: परीक्षा देकर लौट रही छात्राएं अचानक हुई बेहोश, मामला हैरान कर देने वाला, यहां जानें…

शहर के मैट्रिक केंद्र से परीक्षा देकर निकली छात्राएं ऑटो में सवार घर जा रही थी। इस दौरान दर्जनों की संख्या में इन छात्राओं की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके बाद वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई थी।आनन फानन में सभी को स्थानीय लोगों और परिजन के सहयोग से जिला सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भेजा गया। जहां सभी को इलाज हेतु भर्ती कराया गया। हालांकि कुछ देर इलाज के बाद कुछ छात्राएं ठीक होने लगी। वहीं मामले की जानकारी के बाद गांव से परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
खराब पेयजल की बात बताई
जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छात्राओं से पूरे मामले का जानकारी ली। पूछने पर पता चला तो किसी ने खराब पानी होने की शिकायत की तो किसी ने सफोकेशन की बात बताई।
मामले की जांच शुरू
फिलहाल जिन छात्राओं की तबियत में सुधार हुआ है, उन्हें इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया है। बता दें कि सभी छात्रा मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के मदारीपुर कर्ण के आरके हाई स्कूल की थी, जिनका परीक्षा केंद्र शहर के चंदवारा स्थित एमएसएकबी केंद्र में था। फिलहाल छात्राओं की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।