प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर जारी किया स्मारक सिक्का और डाक टिकट!!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में योगदान देने वाले सभी वीरों और महापुरुषों को नमन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा —
“वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज़ है। यह देशभक्ति, त्याग और राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रतीक है।”
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने वेबसाइट vandematram150.in भी लॉन्च की, जो इस राष्ट्रगीत की गौरवशाली विरासत, इतिहास और उसके महत्व को प्रदर्शित करती है।

कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने ‘वंदे मातरम’ से जुड़ी एक विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें इसके रचनाकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के जीवन और इस गीत की ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाया गया था।
वर्ष 2025 में ‘वंदे मातरम’ की रचना को पूरे 150 वर्ष पूर्ण होंगे।
यह गीत बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के दिन लिखा था, जो बाद में भारत की स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरणा बन गया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों, केंद्रीय मंत्रियों, विद्वानों और युवा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।



