*_जब किसी पर मुस्किलें आतीं हैं तब उस भाई को पता चलता है कौन अपना कौन पराया~अखिलेश सिंह पर्वत._*
~--------------------------------------
*_सुल्तानपुर...._*
_विश्व ब्यापी कोरोना काल का दंश झेल रहे जनपद के असहाय,गरीबों, जरुरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाने वाले, कोरोना योद्धा के रूप में चर्चित समाजसेवी अखिलेश सिंह ""पर्वत"" ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं हर जरुरतमंदों के सुख-दुुख में हमेशा साथ रहा उनकी पीड़ा वेदना को अपनी परवाह न करते हुए, मैं खुद व हमारी टीम के साथियों ने भूखे प्यासे, कड़ी धूप में रहकर हर असहाय, गरीब, जरुरतमंदों को राहत अनवरत जारी है। और आगे भी उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद वासी हमारे परिवार के सदस्य हैं उनके साथ चौबीसों घंटे आगे भी रहेंगे।_
_आपको बताते चलें कोरोना संकट काल में अखिलेश सिंह पर्वत पूरी निष्ठा,लगन, जिम्मेदारी को निभाते हुए पूरी तन्मयता से साथ जिले के हर जरुरतमंदों से जुड़े रहे,और आज भी लगातार अपनी टीम के साथ लोगों के बीच लगातार मदद पहुंचाने का काम रहे हैं।_
_आपको बता दें कि समाजसेवी अखिलेश सिंह का नाम हर जनपदवासियों के दिलों में बसने लगा है।_
_अखिलेश सिंह पर्वत का कहना है कि जब किसी पर मुश्किल आती है,तब उसे पता चलता है कि कौन अपना है।_
_बताते चलें कि जब 22मार्च को जनता कर्फ्यू हुआ था,तब से कोई ऐसा जरुरतमंद नहीं बचा होगा जहां भोजन के पैकेट,राशन किट,सब्जी किट,चाय किट, प्रवासियों को जलपान,मास्क, सेनेटाइजर,साबुन और रक्त की आवश्यकता पर उपलब्ध नहीं कराया गया हो। समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत बताते हैं कि मैंने संकल्प लिया है कि मैं व हमारी टीम के सदस्य भले ही भूखे रहें लेकिन किसी को भूखा नहीं सोने देंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के शुरुआती समय से अपनी तरफ से 35000मास्क,12000साबुन,2000सेनेटाइजर,1500राशन किट,950सब्जी किट,555चाय किट और 3000प्रवासियों को जलपान बांटकर उस संकल्प को पूरा भी किया है।_
_आपको बताते चलें समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत पिछले 210दिनो से लोगों की मदद करने के साथ लगातार कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क वितरित कर रहे हैं।_ _समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत वितरण, जागरूकता के साथ जिले के कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी कर रहे हैं।पिछले कुछ दिनों से समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत अस्वस्थ चल रहे हैं लेकिन उनके स़स्था स्व राजेन्द्र सिंह सेवा फाउंडेशन के उत्साही युवाओं द्वारा लगातार जरुरतमंदो की मदद करने के साथ लगातार कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क वितरित कर रहे हैं। समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत बताते हैं कि यह क्रम कोरोनाकाल के अंत तक अनवरत जारी रहेगा।_
We employ the use of cookies. By accessing www.publicroute.co.in , you agreed to use cookies in agreement with the PR News and Entertainment 's Privacy Policy.
Most interactive websites use cookies to let us retrieve the user’s details for each visit.
Cookies are used by our website to enable the functionality of certain areas to make it easier for people visiting our website. Some of our affiliate/advertising partners may also use cookies.