*भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन*
महराजगंज रायबरेली*। महराजगंज से पहरेमऊ रोड पहरेमऊ चौराहा से अशरफाबाद गांव को जाने वाली रोड इस समय काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। बताते चलें इन सड़कों को बनाने के लिए काम तो लगाया जाता है लेकिन उसमें सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार ही नजर आता है। अशरफाबाद के कुछ युवाओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद कर जमकर विरोध किया। पहरेमऊ चौराहा से अशरफाबाद सड़क बन रही है जिसको अपने हाथ से रोड की परत को युवा निकाल कर दिखा रहे हैं तस्वीरों में एकदम साफ देख सकते हैं रोड बनाने में कितना बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है युवाओं का कहना है क्या ऐसे ही रोड बनाई जाती है इससे अच्छा तो रोड बनाई ना जाए अगर बने तो गुणवत्ता पूर्वक बने। वहीं ग्रामीणों ने सड़क निर्माण मे हो रही गड़बड़ी पर नारेबाजी एवं सड़क पर खड़े होकर विरोध किया और मांग की सड़क निर्माण ठीक से हो। वहीं ग्रामीण सौरभ सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा जिस तरह सड़क का निर्माण हो रहा वो बिल्कुल सही नहीं है सड़क पर ना तो ठीक से डामर पड़ रहा है ना ही गिट्टी। वहीं महराजगंज से चंदापुर व पहरेमऊ रोड पर हमेशा काम ही चलता रहता है क्योंकि घटिया सामग्री डालकर रोड रिपेयर की जाती है सिर्फ एक सप्ताह के अंदर ही गिट्टी निकलकर बाहर हो जाती हैं जिससे वही समस्या बन जाती है लेकिन जनपद के अधिकारी अभी भी नींद में है सब कुछ देखने सुनने के बाद भी कुछ कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है क्षेत्र की जनता सब कुछ समझ रही है आखिर यह अधिकारी चुप क्यों हैं क्षेत्र के लोगों का कहना है बहुत जल्द इन सभी मार्गों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सत्येन्द्र सिंह, अचित सिंह, योगेंद्र सिंह , सौरभ सिंह, शुशील सिंह, मोहित सिंह, अमन सिंह, संदीप सिंह, अमित सिंह सहित ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और कार्यवाही की मांग किया।
We employ the use of cookies. By accessing www.publicroute.co.in , you agreed to use cookies in agreement with the PR News and Entertainment 's Privacy Policy.
Most interactive websites use cookies to let us retrieve the user’s details for each visit.
Cookies are used by our website to enable the functionality of certain areas to make it easier for people visiting our website. Some of our affiliate/advertising partners may also use cookies.