रेनो की कार खरीदने का नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका, हर खरीद पर हजारों रुपये बचाने का मौका

रेनो क्विड की खरीद पर फरवरी महीने में अधिकतम 52,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट के रूप में 20,000 रुपये, एक्सचेंज बेनेफिट के लिए 20,000 और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 12 ,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। क्विड के VIN 2023 मॉडल पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, कॉर्पोरेट डिस्काउंट केवल चुनिंदा मॉडल्स पर दिए जा रहे हैं।
फरवरी महीने में सब-फोर मीटर वाली रेनो किगर पर सबसे अधिक 62,000 रुपये का डिस्काउंट है। इसके VIN 2022 मॉडलों पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, 12,000 रूपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। भारत में रेनो किगर की कीमत 6.90 लाख रुपये रखी गई है और किगर को 6,999 रुपये के EMI पर भी खरीदा जा सकता है।