शादी में फूफा को नहीं मिला पनीर, ऐसी भयंकर मारपीट हुई कि कपड़े ही फट गए

 
Vi jo jo

यह घटना उत्तर प्रदेश के बागपत की है, जहां फूफा को पनीर न परोसे जाने की वजह से हालात इतने गंभीर हो गए कि लड़की और लड़के वालों के बीच भयंकर मारपीट हो गई। दावा किया गया कि दूल्हे के फूफा को पनीर नहीं परोसा गया, तो इस पर उन्होंने मुंह फुला लिया था।

: भारत की शादियों में खातिरदारी बहुत मायने रखती है। खासतौर, फूफा और जीजा लोगों की। क्योंकि भैया... अगर इनका मुंह फुल गया तो लड़के की शादी भी टूटने का खतरा रहता है। जी हां, ऐसे बहुत से मामले हैं जब फूफा की नाराजगी के चलते शादी ही टूट गई। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है, जहां फूफा को पनीर न परोसे जाने की वजह से हालात इतने गंभीर हो गए कि लड़की और लड़के वालों के बीच भयंकर मारपीट हो गई। दावा किया गया कि दूल्हे के फूफा को पनीर नहीं परोसा गया, तो इस पर उन्होंने मुंह फुला लिया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे, जूते चप्पल चल गए। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को