पुंछ में नशे के मॉड्यूल का भंडाफोड़, 35 करोड़ की 7 किलो हेरोइन, हथियार व नकदी बरामद

 
GIKHB

सुरक्षाबलों ने नशा तस्करी के एक बड़े मॉड्यूल का भंडोफोड़ करते हुए नशा तस्कर रफी धाना उर्फर् रफी लाला के ठिकाने से 7 किलो हेरोइन, करीब दो करोड़ 30 लाख 93 हजार रुपये, 15 हजार रूपये के अमेरिकी डॉलर व एक पिस्टल, मैगजीन व 10 कारतूस बरामद किए हैं। अंतरराष्बट्रारीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

रफी धाना पिछले छह माह से जेल में बंद है। इसी 24 फरवरी को पुलिस ने उस पर पीएसए की कार्रवाई की थी। सूत्रों के अनुसार इस मामले के तार पंजाब के नशा तस्करों से भी जुड़े बताए जा रहे हैं। यह पैसा पंजाब के तरणतारण स्थित किसी बैंक की शाखा से निकाला गया बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले रफी धाना के मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही थी। इनपुट मिलने के बाद शुक्रवार को पुंछ पुलिस ,सीआरफीएफ, सेना व पुलिस की विशेष टीम दोपहर करीब दो बजे नशा तस्कर रफी के मंडी तहसील के डन्ना डुईंयां गांव पहुंची। नियंत्रण रेखा के करीब स्थित इस इकलौते घर को सुरक्षाबलों ने चारो ओर से घेर लिया। जवान जब घर के अंदर घुसे तो वहां दो महिलाएं मौजूद थीं। घर के अंदर दो कमरों में ताला लगा हुआ था। 

काफी देर के बाद जब चाबी नहीं मिली तो सुरक्षाबलों ने कमरों के ताले तोड़ दिए। कमरे के अंदर मौजूद अलमीरा से पांच बैग मिले जो नोटों से भरे हुए थे, जबकि दो थैलों में नशे का सामान था जो हेरोइन बताया जा रहा है। इतनी बड़ी संख्या में नोटों को गिनने के लिए तीन मशीनें मंगाई गईं, परंतु बिजली के अभाव में सिर्फ एक ही मशीन काम कर सकी। बिजली का विशेष इतंजाम कर देर रात तक नोटों की गिनती की गई।

इतनी बड़ी रकम देख पुलिस कर्मी भी भौचक
एक साथ नोटों से भरे पांच बैग देखकर पुलिस कर्मी भौचक नजर आए। कुछ ने दबी जुबान से बताया कि उन्होंने पहली बार एक साथ इतने पैसों की बरामदगी देखी है।

एलओसी के निकट इकलौता मकान
मंडी तहसील का डन्ना डुईंयां गांव जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित है। जहां पर नशा तस्कर रफी धाना का घर है उसके आसपास कोई दूसरा मकान नहीं है।

दो करोड़ की हेरोइन के साथ मेंढर में दिसंबर में पकड़ी गई थीं दो बहनें
पिछले वर्ष दिसंबर में पुंछ जिले के मेंढर में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर 400 ग्राम हेराइन के साथ एक नाबालिग छात्रा को पकड़ा था। इस मामले में दूसरे दिन उसकी बहन को भी 490 ग्राम हेराइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला था कि सीमापार से ताल्लुक रखने वाला युवक दोनों को नशे की खेप पहुंचा रहा था। नियंत्रण रेखा पर तारबंदी के आगे स्थित गांव से दो करोड़ रुपये की 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। यह मादक पदार्थ नियंत्रण रेखा के उस पार से छात्रा को तस्करी के लिए दिया गया था। नियंत्रण रेखा पर फेंसिंग के आगे जीरो लाइन क्षेत्र होने के साथ ही उक्त गांव आधा भारत और आधा पाकिस्तान में है।

पुंछ की जेल में छह माह से बंद है रफी,
 कुख्यात नशा तस्कर रफी धाना उर्फ रफी लाल के पंजाब के नशा तस्करों से भी संबंध हैं। वह कई बार पंजाब के तस्करों के साथ मिलकर सीमा पार से हेरोइन को लाता रहा है। जबकि इससे जमा होने वाले पैसे को आतंकियो तक पहुुंचाता रहा है। उसके कुछ रिश्तेदार पीओके में भी हैं। जिनकी मदद से वह यह काम करता था। सूत्रों का कहना है कि करीब 6 महीने से पुंछ की जेल में बंद है। उस पर पिछले माह ही पीएसए लगाया गया। जिस समय पुंछ के चक्कां दा बाग से क्रॉस बॉर्डर व्यापार होता था उस समय रफी 45 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था।

रफी के लिंक पंजाब की जेल में बंद कुछ नशा तस्करों के साथ हैं। पंजाब के इन नशा तस्करों के साथ कुछ ऐसे तस्करों से लिंक हैं, जो पुंछ और राजोरी के रहने वाले हैं। यहीं लोग सीमा पार से हेरोइन लाते हैं। रफी लाला की इन तस्करें से बात होती है। यहीं से फिर आगे का नेटवर्क चल रहा है।

सूत्रों का कहना है कि रफी लाला पहले भी कई बार राजोरी और पुंछ के तस्करों क साथ मिलकर तस्करी कर चुके है। साथ ही इसके जरिए इकट्ठा होने वाला पैसा आतंकियों तक पहुंचाता रहा है। बता दें कि कुछ समय पहले नौशेरा में एक नशा तस्कर के घर से एक करोड़ की नकदी मिली थी। यह नशा तस्कर पंजाब की जेल में बंद है। पंजाब की जेल में बैठे नशा तस्कर जम्मू कश्मीर की अन्य जेलों में बंद नशा तस्करों के साथ मिलकर नेटवर्क चलाते रहे हैं। इसके पहल भी कई मामले सामने आ चुके हैं। लाला से पूछताछ में कई और तस्करों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

चक्कां दा बाग में एसपीओ रह चुका है रफी
जिस समय भारत-पाकिस्तान के बीच चक्कां दा बाग इलाके से क्रास बॉर्डर व्यापार होता था उस समय नशा तस्कर एसपीओ के रूप में वहां तैनात था। इसी दौरान वह नशा तस्करों के संंपर्क में आया और एक बार 45 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा गया। इसके बाद उसके कदम इस दलदल से बाहर नहीं निकले बल्कि वह और गहरे इस धंधे में उतर गया। नशे के साथ-साथ वह हथियारों का भी अवैध कारोबार करने लगा। उसे एक बार हथियारों के साथ भी पकड़ा गया था।