पितृ पक्ष खत्म होने से पहले केवल एक बार कर लें ये काम, परेशानियां हो जाएगी दूर

14 सितंबर 2019 से श्राद्ध पक्ष शुरू हो चुका है। सभी लोग पितृ पक्ष में पूर्वज पितरों का श्राद्ध कर्म तर्पण आदि करते हैं। ऐसी मान्यता है कि पितृ पक्ष में पूर्वज हमारे घर आते हैं, किसी पशु-पक्षी का रूप लेकर भी आ सकते हैं और भोजन ग्रहण कर तृप्त होते हैं। कहा जाता है कि पितृ पक्ष समाप्त होने से पहले इस काम को करने वाले के सभी दुखों का नाश होने लगता है। पितृ पक्ष का समापन 28 सितंबर 2019 को होगा खत्म होने से पहले केवल एक बार जरूर कर लें यह काम।
पितृ पक्ष में इस उपाय को श्रद्धा विश्वास के साथ किया जाए तो उपाय कर्ता के घर में सुख-समृद्धि आने लगती है। अपने घर में जब भी रोटी बने तो पहली रोटी गाय के लिए निकालकर रखे और उसे गाय को खिलानी चाहिए। गाय को रोटी खिलाने से एक साथ तैतीस कोटी देवि देवताओं को भी रोटी खिलाने का पुण्यफल मिलता है। पितृ पक्ष में जब गाय आपकी रोटी खाती है तो उसका अंश पित्रों को स्वतः ही मिल जाता है।
- अगर किसी की कुंडली में ग्रह-दोष है तो रात को बनी हुई आखिरी रोटी कुत्ते को खिलानी चाहिए। क्योंकि रात को रोटी में तेल लगाकर कुत्ते को खिलाने से सारे ग्रह-दोष दूर हो जाते हैं। इसलिए खासकर पितृ पक्ष के दिनों में रात के समय कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए।