*जिलाधिकारी द्वारा जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में निर्माणाधीन आई0टी0आई0 का किया गया निरीक्षण।*

*जिलाधिकारी द्वारा जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में निर्माणाधीन आई0टी0आई0 का किया गया निरीक्षण।*
*सुलतानपुर* । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा आज तहसील जयसिंहपुर अन्तर्गत निर्माणाधीन आई0टी0आई0 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था ने बताया कि कार्य 02 माह में पूर्ण करा दिया जायेगा। उन्होंने प्रथम दृष्टया कार्य अच्छा पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया।
इसके पश्चात हेल्थ वेलनेस सेन्टर बनवायी का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। निर्माण लगभग पूर्ण था तथा ठीक पाया गया। लेकिन शौंचालय में मात्र एक ही लीच पिट था। कार्यदायी संस्था ने बताया कि स्टीमेट में एक ही पिट था। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।