सबसे पहले कहां हुई थी रिपब्लिक डे की परेड, कौन बना मुख्‍य अतिथि?

26 जनवरी 1950 को हुई थी गणतंत्र दिवस की  पहली परेड
 
सन,1950 में हुई पहली  गणतंत्र दिवस  की परेड
जानिए कैसे रही पहली गणतंत्र दिवस की परेड
1950-1954 के बीच दिल्ली में गणतंत्र दिवस का समारोह कभी इर्विन स्टेडियम, किंग्सवे कैंप, लाल किला तो कभी रामलीला मैदान में आयोजित हुआ करता था. अब यह परेड रायसीना हिल से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट से गुजरती हुई लालकिले पर जाकर खत्म होती है.

पहली गणतंत्र दिवस परेड कहां हुई थी? इस सवाल के जवाब में अधिकांश लोग कहेंगे राजपथ, लेकिन ऐसा है नहीं. दिल्ली में 26 जनवरी, 1950 को पहली गणतंत्र दिवस परेड राजपथ पर न होकर इर्विन स्टेडियम में हुई थी, जिसे आज नेशनल स्टेडियम के नाम से जाना जाता है. उस दौर में स्टेडियम के चारों तरफ चहारदीवारी न होने की वजह से उसके पीछे पुराना किला साफ नजर आता था.

पहली गणतंत्र दिवस परेड  कहां हुई थी? इस सवाल के जवाब में अधिकांश लोग कहेंगे राजपथ, लेकिन ऐसा है नहीं. दिल्ली में 26 जनवरी, 1950 को पहली गणतंत्र दिवस परेड राजपथ पर न होकर इर्विन स्टेडियम में हुई थी, जिसे आज नेशनल स्टेडियम के नाम से जाना जाता है. उस दौर में स्टेडियम के चारों तरफ चहारदीवारी न होने की वजह से उसके पीछे पुराना किला साफ नजर आता था.