आरिफ से दूरी बर्दाश्त न कर सका सारस, पक्षी विहार से उड़कर पहुंचा 'बी सैया'

 
लल्ल

अमेठी के रहने वाले मोहम्मद आरिफ के पास से लाया गया यूपी का राज्य पक्षी सारस उड़ गया है. वन विभाग की टीम ने सारस को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में संरक्षित किया था, लेकिन पिछले तीन दिनों से सारस को पक्षी विहार में देखा नहीं गया. सारस के न दिखने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा, 'यूपी वन-विभाग द्वारा अमेठी से ज़बरदस्ती ले जाकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा गया बहुचर्चित सारस अब लापता है. यूपी के राज्य-पक्षी के प्रति ऐसी सरकारी लापरवाही एक गंभीर विषय है. भाजपा सरकार तत्काल सारस खोजे, नहीं तो पूरी दुनिया के पक्षी-प्रेमी आंदोलन करेंगे. शर्मनाक!'

इस ट्वीट के बाद अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट करके दावा किया, 'यूपी के पक्षी-प्रेमी 'बी सैया' नामक गांव को बहुत धन्यवाद जिसने सारस को बचाया, खिलाया पिलाया और वो काम कर दिखाया, जिसमें यूपी की सरकार नाकाम रही. सच तो ये है कि प्रेम से बड़ी सत्ता और कोई हो ही नहीं सकती… भाजपाई अगर समय रहते ये समझ लें तो शायद उनके अंदर की नफ़रत कुछ कम हो जाए.'

crossorigin="anonymous">