इस साल आधे घंटे देर से शुरू होगी गणतंत्र दिवस की परेड

 
75 साल बाद 30 मिनट लेट से होगी परेड  जानिए क्यों

पूरे राजपथ पर दोनों तरफ़ 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है ताकी राजपथ पर दूर बैठे लोग जो मुख्य कार्यक्रम को ठीक से नहीं देख पाते थे, वह भी परेड बिना किसी परेशानी के देख सकें 

इस साल गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत के समय में बदलाव किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह आधे घंटे देर से शुरू होगा. गणतंत्र दिवस की परेड जो की हर साल 10 बजे शुरू होती है, इस साल सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी. समय में ये बदलाव क्यों किया गया है, इसकी वजह भी सामने आई है.

बताया जा रहा है कि कम विजिबिल्टी के चलते फ़्लाइ पास्ट नहीं दिख पाता था, इसके चलते ये बदलाव किया गया है.
वहीं इस बार समारोह में ऑटो चालकों, मज़दूरों और फ्रंट लाइन वर्करों के लिए सीटें आरक्षित रखी गई हैं. पहले ये लोग राजपथ से परेड नहीं देख पाते थे. लेकिन इस साल इनके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। 

 वहीं पूरे राजपथ पर दोनों तरफ़ 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है ताकी राजपथ पर दूर बैठे लोग जो मुख्य कार्यक्रम को ठीक से नहीं देख पाते थे, वह भी परेड बिना किसी परेशानी के देख सकें. इस बार के इंविटेशन में चिकित्सक पौधों जैसे के अश्वगंधा , ऐलोवेरा के बीज भी दिए जाएगा, ताकी लोग इन्वाइट फैंकने के बजाए उन्हें अपने घर ले जाए और लगाएं 

crossorigin="anonymous">

स्पेशल शो करेंगे 1000 से ज़्यादा ड्रोन

समारोह स्थल पर कोविड के नीयमों का सख़्ती से पालन और हर एंट्री एग्जिट गेट के पास चिकित्सा व्यवस्था की गई है. बीटिंग रिट्रीट में इस बार 1000 से ज़्यादा ड्रोन आज़ादी का अमृत महोत्सव की थीम पर अपना शो पेश करेंगे. हज़ारों ड्रोन के ज़रिए शो करने वाला दुनिया में भारत चौथा देश बन गया है. इससे पहले चीन , रूस और अमेरिका के पास ही एसी तकनीक थी. ये सिस्टम आईआईटी दिल्ली की तरफ़ से तैयार किया गया है. नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक पर प्रोजेक्शन मैपिंग के ज़रिए आज़ादी के 75 साल को समर्पित शो करेंगे 

सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोह को नेताजी के जन्मदिन 23 जनवरी से शुरू करने का एलान किया है. इसके तहत शाम को प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित करेंगे. गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा का राजपथ तैयार है.