सुबह-सुबह जले कई जिंदा लोग, ये दर्दनाक हादसा

मुंबई के ताड़देव इलाके में भाटिया हॉस्पिटल के नजदीक की 20 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई जिसमें 15 लोग जख्मीं हुए है और इसमें तीन की हालत गंभीर बनी है। बिल्डिंग में लगी आग से घायल हुए लोगों को नजदीक में ही भाटिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घटना स्थल पहुंचकर आग पर नियंत्रण पा लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। ये भीषण आग बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर लगी थी। फिर आग धीरे-धीरे ये फैलती चली गई।
मुंबई के ताड़देव इलाके में 20 मंजिला कमला बिल्डिंग के 18वीं मंजिल पर आज सुबह आग लग गई। आग की इस भीषण घटना में 7 लोग की जान चली गई है जबकि 15 लोग से ज्यादा इस आग के कारण घायल हुए हैं। आग लगने की घटना की जानकारी जैसे ही फायर बिग्रेड को मिली। वैसे ही फायर ब्रिगेड की 13 गाड़िया और पानी के सात जेटी समेत अन्य अफसर आग बुझाने के घटनास्थल पर पहुंच गए।