सेमीकंडक्टर बनाने में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, चीन को टक्कर के लिए ये है प्लान

 
modi

सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बोर्ड के मामले में देश अब आत्मनिर्भर बनेगा। दरअसल, इसके मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएलआई योजना को मंजूरी दी है। सरकार को इस योजना के तहत अगले 5-6 वर्षों में 76,000 करोड़ रुपये  (10 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक) के निवेश का अनुमान है।

आपको यहां बता दें कि भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बोर्ड आयात किया जाता है। भारत आयात के लिए मुख्यतौर पर चीन पर निर्भर है। अब सरकार के ताजा फैसले से चीन पर से निर्भरता कम हो जाएगी।