कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा दावा , पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिद्धू को मंत्री बनाने की मुझसे की थी सिफारिश

प्रधान मंत्री इमरान खान ने की थी सिफारिस
 
अमरिंदर सिंह ने दिया बड़ा बयान , बोल दी बड़ी बात
अमरिंदर सिंह,पाक प्रधानमंत्री इमरान

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने उनसे अनुरोध किया था कि यदि आप नवजोत सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा।

पंजाब के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया है कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो उस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उन्हें पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी कैबिनेट में शामिल करने को कहा था। पाक प्रधानमंत्री की ओर से अनुरोध था कि यदि आप (पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह) सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा, वे मेरे पुराने मित्र हैं। अगर वह काम नहीं करेंगे तो आप उन्हें हटा सकते हैं।


सोमवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कैप्टन ने कहा कि सिद्धू को किसी चीज की समझ नहीं है। उनमें गंभीरता का अभाव है। मंत्री बनने के 70 दिनों तक उन्होंने एक भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए। इसके बाद 28 जुलाई को मैंने उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू अब भी उस पाकिस्तान के गुण गाते रहते हैं, जिसके फैलाए आतंकवाद ने हमारे देश में हजारों लोगों की जान ली। 

कैप्टन ने कहा कि पंजाब एक संवेदनशील राज्य है। दुभार्ग्यपूर्ण यह है कि कांग्रेस नेतृत्व आसन्न खतरे को समझना नहीं चाह रहा। उनके कार्यकाल के शुरुआती चार साल में ही एक हजार रायफल, 500 से अधिक पिस्टल, आरडीएक्स की कई खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजी गई। पंजाब पुलिस ने मुझे बताया कि ये खेप एक निश्चित स्थान पर भेजी जाती थी। पंजाब को अशांत करने की लगातार कोशिश हो रही है। इस खतरे को समझने और इससे निपटने के लिए पूर्व और मजबूत तैयारी की जरूरत है।  

crossorigin="anonymous">