बीटिंग द र्रिटीट' समारोह आज, पहली बार होगा 1000 ड्रोन का खास शो

आज नई दिल्ली के केंद्र स्थित ऐतिहासिक विजय चौक पर आयोजित होने वाले इस साल के 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह में एक नया ड्रोन प्रदर्शन इसके प्रमुख आकर्षणों में से एक होगा, जिसमें राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविन्द की गरिमामयी उपस्थिति होगी. पहली बार इस प्रदर्शन को आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह का हिस्सा बनाया गया है, जिसे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है
इस प्रदर्शन को देखने वाले गणमान्य व्यक्तियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं. 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत इसकी अवधारणा बनाई गई है और इसे डिजाइन, निर्माण व कोरियोग्राफ किया गया ह
भारतीय जोश के साथ मार्शल संगीत की धुन इस साल समारोह की विशिष्टता होगी. भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड द्वारा बजाए जाने वाले कदमताल संगीत के साथ कुल 26 प्रदर्शन दर्शकों के मन को मोहने का काम करेंगे.
पहली बार उत्तरी ब्लॉक और दक्षिण ब्लॉक के पैरापेट पर आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक लेजर प्रोजेक्शन मैपिंग शो होगा.वहीं, शुरुआती बैंड 'वीर सैनिक' की धुन बजाता हुआ मास बैंड होगा. इसके बाद पाइप्स एंड ड्रम बैंड, सीएपीएफ बैंड, एयर फोर्स बैंड, नेवल बैंड, आर्मी मिलिट्री बैंड और मास बैंड होंगे. इस समारोह के मुख्य संचालक कमांडर विजय चार्ल्स डिक्रूज होंगे. 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाने के लिए इस समारोह में कई नई धुनें जोड़ी गई हैं. इनमें 'केरल', 'हिंद की सेना' और 'ऐ मेरे वतन के लोगों' शामिल हैं. वहीं, इस कार्यक्रम का समापन 'सारे जहां से अच्छा' की सर्वकालिक- लोकप्रिय धुन के साथ होगा.
crossorigin="anonymous">