बैन हुए WhatsApp अकाउंट्स, कहीं आप भी तो नहीं आ गए लपेटे में?
17 लाख से ज्यादा भारतीय WhatsApp

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपनी 6th यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट आईटी नियम 2021 के अनुसार पेश की गई है। यह यूजर सेफ्टी रिपोर्ट नवंबर महीने की है। इस रिपोर्ट में यूजर्स की शिकायतों की डिटेल्स दी गई हैं। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि WhatsApp ने इन पर क्या कार्रवाई की। इस रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने 1,759,000 भारतीय अकाउंट्स पर बैन लगाया है।
अब्यूज डिटेक्शन अप्रोच किसी भी अकाउंट के तीन लाइफसाइकल्स पर ऑपरेट करता है। पहला रजिस्ट्रेशन के दौरान, दूसरा मैसेज भेजने के दौरान और तीसरा नेगेटिव फीडबैक के जवाब में जो कंपनी को यूजर रिपोर्ट और ब्लॉक के रूप में प्राप्त होती है।
WhatsApp यूजर्स को उन अकाउंट्स की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है जिसमें यूजर को लगता है कि स्पैम, अपमानजनक जैसे मामले हैं। कंपनी के पास लास्ट 5 सेंड मैसेजेज आते हैं जो किसी रिपोर्टेड यूजर्स या ग्रुप ने किसी दूसरे यूजर को भेजे होते हैं। उन्हें इस बारे में सूचित नहीं किया जाता है। WhatsApp को रिपोर्ट किए गए ग्रुप या यूजर आईडी, मैसेज कब भेजा गया था और भेजे गए मैसेज का टाइप क्या है (इमेज, वीडियो, टेक्सट आदि) की जानकारी भी प्राप्त होती है।