सीएम शिवराज के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाला मुंबई से गिरफ्तार
भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपी को मुंबई से भोपाल लेकर आ रही है
Updated: Jan 29, 2022, 17:57 IST

भोपाल
मध्य प्रदेश में घोषित नई शराब नीति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करना एक शख्स को भारी पड़ गया है। भोपाल पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है
जानकारी के मुताबिक इकबाल परवेज नामक एक युवक ने पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था। बताया जा रहा है कि इकबाल परवेज किसी बड़े न्यूज़ चैनल का पूर्व कर्मचारी है।
आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस एक्शन में आई और आरोपी की तलाश शुरू की और क्राइम ब्रांच ने आरोपी इकबाल परवेज को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी को पूछताछ के लिए भोपाल लेकर आ रही है।