मौत के बाद अब किसे मिलेगा बप्पी लहरी का पूरा सोना? बच्चों ने किया ये फैसला!

दिवंगत गायक बप्पी लहिरी जितना अपनी गायकी के लिए मशहूर थे उतना ही वो सोने की वजह से फेमस थे. बप्पी दा का हर फैन जानता है कि उन्हें सोने की ज्वैलिरी और सोने से कितना प्यार था
दिवंगत गायक बप्पी लहिरी जितना अपनी गायकी के लिए मशहूर थे उतना ही वो सोने की वजह से फेमस थे. बप्पी दा का हर फैन जानता है कि उन्हें सोने की ज्वैलिरी और सोने से कितना प्यार था. बप्पी दा हमेशा गले में सोनी की मोटी-मोटी चेन, अंगूठियां पहनकर रहा करते थे. अब उनके निधन के बाद ये सवाल उठ रहा है कि बप्पी लहिरी का इतना सारा सोना किसे दिया जाएगा.
बप्पी दा का करीबी ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया, ' सोने से उनका बहुत करीबी रिश्ता था. उनके लिए ये सिर्फ आभूषण नहीं थे, वो जानते थे कि अब ये उनका सिग्नेचर लुक बन चुका है. कई बार जब लोग बप्पी दा की सोनी चेन के साथ सेल्फी के लिए पूछते थे तो सिंगर बहुत विनम्रता से मना कर देते थे. वो नहीं चाहते थे कि कोई उनकी चेन को हाथ लगाए. इसलिए जब कोई उनके पैर छूने आता था तो वो उनसे थोड़ी देरी बनाने की कोशिश करते थे
बप्पी दा के पास सोनी की अंगूठियां हैं, ब्रैसलेट्स हैं, गणेश जी हैं, डायमंड लगे सोने के ब्रैसलेट हैं, गोल्ड के फ्रेम और कफलिंग्स भी हैं. फिलहाल ये सब चीज़ें बॉक्स में बंद अलमारी में रखी हुई हैं. बप्पी दा के बच्चों ने इन्हें संरक्षित रखने का फैसला किया है. वो अपने पिता की लेगेसी को इसी तरह बरकार रखना चाहते हैं'.
crossorigin="anonymous">रिपोर्ट के मुताबिक बप्पी दा के आखिरी वक्त में उनकी बेटी रीमा लहरी उनके साथ थीं. खबर के मुताबिक बप्पी दा के फैमिली फ्रेंड का कहना है कि 'बप्पी दा ने बेटी के हाथों में अपना दम तोड़ा है. रीमा वो आखिरी शख्स की थीं जिनसे बप्पी दा ने बात की थी, मतलब बप्पी दा ने आखिरी बार अपनी बेटी से बात की थी. उनके निधन से पूरा परिवार बुरी तरह टूट गया है'.