व्हाट्सएप्प वीडियो कॉल पर करती है मीठी-मीठी बाते, पाकिस्तान ने भेजी है विषकन्या: राजस्थान इंटेलिजेंस ने किया अलर्ट।

 
Hbs

पाकिस्तानी हसीना रिया शर्मा (छद्म नाम) भारतीयों के लिए किसी जहरीली नागिन सेे कम नहीं है। इस अकेली युवती ने प्रदेश और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा रखी है। इंटेलिजेंस के मुताबिक, पाकिस्तान निवासी युवती भारतीयों से रिया शर्मा उर्फ पायल शर्मा उर्फ हर्लीन कौर उर्फ पूजा राजपूत आदि छद्म नाम से संपर्क करती है। इसके कई नाम सामने आए हैें। ये रीया शर्मा उर्फ पायल शर्मा उर्फ हर्लीन कौर उर्फ पूजा राजपूत के छद्म नाम से भारतीयों से वॉट्सऐप व वीडियो कॉल पर संपर्क कर रही है। राजस्थान के 10 और देशभर में करीब 40 लोग इस पाक महिला एजेंट के संपर्क में हैं। अब एजेंसियां इन सभी लोगों का पता लगाकर इस पाक महिला एजेंट के नेटवर्क का खुलासा करने की तैयारी में हैं।

एक जवान को किया गिरफ्तार

राजस्थान इंटेलिजेंस ने रिया शर्मा के हनीट्रैप में फंसकर भारतीय सेना की जानकारी देने वाले जवान प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया। प्रदीप को रविवार को न्यायालय पेश किया, जहां से चार दिन के रिमांड पर इंटेलिजेंस को सौंपा गया है।

प्रदीप के साथी जवानों से किया जा रहा संपर्क

पाकिस्तानी महिला एजेंट ने प्रदीप के तीन-चार साथी जवानों से संपर्क किया, लेकिन अभी तक की जांच में इन जवानों की ओर से इस जासूस को भारतीय सेना संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाना सामने आया है।

  • वॉट्सएप पर रातभर करती बातें : पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि पाकिस्तानी युवती ने पहली बार वॉट्सऐप कॉल किया, फिर वीडियो कॉल करने लगी। रिया ने खुद को ब्राह्मण बताया और शादी करने का वादा किया। रातभर उससे मीठी-मीठी बातें करती।
  • सेना-रिसर्च के नाम पर फंसाती: इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान सेना की महिला एजेंट भारतीयों को सेना में नौकरी करने या फिर रिसर्च करने के नाम पर फोन कर जाल फंसाती है।
  • तरीका-ए-वारदात: शादी करने का वादा कर रातभर चंगुल में फंसने वालों से करती है मीठी-मीठी बातें
  • इन लोगों से संपर्क: राजस्थान के दस लोग और देशभर में करीब 40 लोगों के संपर्क में थी पाक एजेंट
  • किए स्पूफिंग कॉल: राजस्थान के लोगों को पाकिस्तानी एजेंट ने किए गेटवे से स्पूफिंग कॉल

जासूसी में इस वर्ष दो गिरफ्तार

बता दें, जासूसी मामले में सेना के जवान सहित किशनगढ़ के एक स्थानीय युवक को इस वर्ष गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि वर्ष 2021 में जासूसी के 7 मामलों में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक सेना का जवान, तीन सरकारी कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति है।

आगाह किया, वन-वे होती है वायस कॉल
राजस्थान इंटेलिजेंस ने कहा कि इंटरनेट के जरिए की गई वायस कॉल वन-वे होती है। हनीट्रैप के शिकार व्यक्ति को पाकिस्तान सेना की एजेंट वायस कॉल करती हैं, लेकिन भारतीय सेना का जवान या फिर नागरिक पाकिस्तान सेना की एजेंट युवती को वायस कॉल लगाना चाहेगा तो नहीं लगेगा। राजस्थान के लोगों को पाकिस्तानी एजेंट ने गेटवे के मार्फत स्पूफिंग कॉल किए थे।

भारतीय नाम की आड़ में पाकिस्तान का काम

पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी आइएसआइ का हनीट्रैप हथकंडा नया नहीं है, लेकिन इस महिला एजेंट का सूचना निकलवाने का तरीका बेहद साधारण लेकिन उतना ही कारगर है। यह प्रेमजाल की जगह शादी का झांसा देती है