पशुपति पारस,हाजीपुर
पार्टी में भी मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व के कई मुरीद होंगे। लेकिन NDA में शामिल रामविलास पासवान की पार्टी को तोड़कर बनी पारस गुट वाली रालोसपा नेता पशुपति पारस की बात ही अलग है। हाजीपुर में मंत्री पशुपति पारस शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के सारे रिकाॅर्ड तोड़ देने की ठान कर ही मंच पर आए थे। पशुपति पारस ने नरेंद्र मोदी को साक्षात भगवान बता दिया। उन्होंने कहा मैं मोदी को भगवान मानता हूं। पूजा के सवाल पर उन्होंने बिना झिझक कहा की पूजा भी मोदी की ही करता हूं। NDA की एक बैठक में शामिल होने पहुंचे लोजपा के पारस गुट के नेता और केंद्रीय मंत्री मोदी की भक्ति में इस कदर लीन दिखे की भरी सभा में कसम खा ली कि जब तक ज़िंदा रहूंगा NDA में रहूंगा। दरअसल पशुपति पारस विधान पार्षद प्रत्यासी के समर्थन में NDA नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे हाजीपुर पहुंचे थे। पशुपति पारस ने मोदी की तारीफ करते करते कहा कि मोदी जी इंदिरा और विश्वनाथ प्रताप सिंह से बढ़िया प्रधानमंत्री हैं। चाहे छोटा चुनाव हो या बड़ा चुनाव हो प्रधानमंत्री का चुनाव हो मुख्यमंत्री का चुनाव हो या जिला परिषद का चुनाव हो या विधान पार्षद का चुनाव 2024 और 2029 तक देश में प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है। हम NDA के पार्ट हैं। रामविलास पासवान जी के छोटे भाई हैं। मैं जब तक जिंदा रहूंगा तब तक मैं NDA गठबंधन में रहूंगा। पारस ने घोषणा करते हुए कहा कि मैं आज यह घोषणा करता हूं...
पशुपति पारस और केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भक्ती में हद करते नजर आए। केंद्रीय मंत्री और रालोजपा नेता पशुपति पारस ने कहा नरेंद्र मोदी साक्षात भगवान हैं मैं उनकी पूजा करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदिरा और विश्वनाथ प्रताप सिंह से बढ़िया प्रधानमंत्री हैं। मोदी बाघ है, विपक्ष बकरी मैं कसम खाता हूं जब तक ज़िंदा रहूंगा NDA में रहूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैसे तो करोड़ों समर्थक हैं।